पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price) लगातार जारी है. मंगलवार सुबह पेट्रोल में 80 पैसे तो डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. जिसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इससे पहले ऑयल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. बता दें कि बीते आठ दिनों में सातवीं बार तेल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 115.04 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. आइए जान लेते हैं अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतें क्या हैं?
शहर पेट्रोल डीजल
मुंबई 115.04 रु/ लीटर 99.25 रु/ लीटर
चेन्नई 105.94 रु/ लीटर 96.00 रु/ लीटर
कोलकाता 109.68 रु/ लीटर 94.62 रु/ लीटर
दिल्ली 100.21 रु/ लीटर 91.47 रु/ लीटर
नोएडा 90.86 रु/ लीटर 90.57 रु/ लीटर
गुरुरग्राम 91.12 रु/ लीटर 90.85 रु/ लीटर
जयपुर 94.53 रु/ लीटर 94.71 रु/ लीटर
पटना 95.18 रु/ लीटर 94.83 रु/ लीटर