देश में 22 मार्च से शुरू हुआ पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में बढ़ोतरी का (Price hike) सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा हुआ. कुल मिलाकर 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 6 रुपये 40 पैसे रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. आलम ये है कि देश के 11 राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये पार पहुंच गई है.
दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 101 रुपये 81 पैसे प्रति लीटर और डीजल 93 रुपये 07 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान (Rajasthan) के गंगानगर में 118 रुपये 71 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. आइए जान लेते हैं अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतें क्या हैं?
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.81 रुपये , 93.07 रुपये
मुंबई 116.72 रुपये, 100.94 रुपये
चेन्नई 107.45 रुपये, 97.52 रुपये
कोलकाता 111.35 रुपये, 96.22 रुपये
नोएडा 101.04 रुपये, 92.58रुपये
जयपुर ₹ 112.80, 96.07 रुपये
लखनऊ 100.86 रुपये , 92.42 रुपये
पटना 111.68 रुपये , 96.68 रुपये