Petrol Diesel Price Today: देश में आज तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से सोमवार को जारी किए गए नए रेट के मुताबिक, सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. आइए जानते हैं विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी है.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पेट्रोल की सबसे कम कीमत पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये है.