Petrol-Diesel Price Today: अंतराष्ट्रीय बाजार (Internatinal Oil Market) में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार बदलाव के बावजूद देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर हैं. यहां 9 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 9 मई के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
ताजा लिस्ट के मुताबिक नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मायानगरी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल 102.63 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की 92.76 रुपये तय की गई है.
देश में इस वक्त सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानार और हनुमानगढ़ में 113.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.24 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है.