Petrol Diesel Price Today 5 Aprl: देश में मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं मिली. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है. ये पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो सप्ताह में 13वीं बढ़ोतरी है. इससे देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें 103 रुपये से ज्यादा और अधिकांश शहरों में डीजल शतक के पार पहुंच गया है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 122.05 रुपये और सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 106.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वैसे देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 90.72 रुपये और डीजल 85.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अब नजर डाल लेते हैं देश के प्रमुख शहरों में तेल की कीमतों पर
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
मुंबई 119.67 103.92
भोपाल 117.27 100.34
जयपुर 117.15 100.11
रांची 107.89 101.18
पटना 115.4 100.26
चेन्नई 110.09 100.18
बेंगलुरु 110.25 94.01
कोलकाता 114.28 99.02
दिल्ली 104.61 95.87
आगरा 104.23 95.78
पोर्ट ब्लेयर 90.72 85.09
ये भी पढ़ें :TOP 10 NEWS : गर्मी ने तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड...इमरान ने कहा-मैं भारत विरोधी नहीं