Petrol-Diesel Price hike: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और अब इसी कड़ी में CNG भी जुड़ गया है. देश में बुधवार को 16वें दिन 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत (Price) में इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, और अब यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए जबकि एक लीटर डीजल 96.67 रुपए/लीटर हो गई है. दूसरे कई राज्यों में भी पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है. कुल मिलाकर पिछले 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 9.96 रुपए महंगा हो गया है. आइए जान लेते हैं अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतें क्या हैं?
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 रुपये , 96.67 रुपये
मुंबई 120.51 रुपये, 104.77 रुपये
चेन्नई 110.85 रुपये, 100.94 रुपये
कोलकाता 115.12 रुपये, 99.83 रुपये
आगरा 105.03रुपये, 96.58 रुपये
जयपुर 118.03रुपये, 100.92 रुपये
लखनऊ 105.25 रुपये , 96.83 रुपये
पटना 116.23 रुपये , 101.06 रुपये
भोपाल 118.14 रुपये, 101.16 रुपये
श्रीगंगानगर 122.93 रुपये, 105.34 रुपये
वहीं CNG की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी भी आम आदमी की चिंता बढ़ा रही है. दिल्ली में बुधवार को CNG गैस के दाम में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसके बाद CNG गैस प्रति किलो 66.61 रुपये हो गया है. जबकि नोएडा में तो पिछले 48 घंटों में सीएनजी के दाम करीब 5 रुपये तक महंगे हो गए हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को भी सीएनजी का रेट रिवाइज किया गया था. आइए जान लेते हैं अलग-अलग शहरों में CNG की कीमतें क्या हैं?
शहर CNG प्राइस
दिल्ली- Rs. 66.61/- प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद- Rs. 69.18/- प्रति किलो
गुरुग्राम- Rs.74.94/- प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर- Rs. 78.40/- प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- Rs.73.86/- प्रति किलो
करनाल, कैथल- Rs.75.27/- प्रति किलो