Petrol-Diesel Price: क्या पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने वाले हैं? ये बड़ा सवाल बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के बाद उठ रहे हैं. दरअसल, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पेट्रोलियम मिनिस्ट्री पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने (Excise Duty on Petrol-Diesel) को लेकर वित्त मंत्रालय से विचार-विमर्श कर रही है. अगर ऐसा होता है तो देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में तत्काल कमी आएगी.
ये भी पढ़ें| Bizz brief: भारत में बनना शुरू हुआ Iphone13, इस कंपनी ने इंप्लॉइज को गिफ्ट की BMW, आज की टॉप Bizz News
एक्साइज ड्यूटी से कैसे पड़ेगा फर्क?
आपको बता दें कि 22 मार्च से 6 अप्रैल के बीच पेट्रोल-डीजल के रेट 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं. ऐसे में अगर सरकार एक्साइज ड्यूटी में कमी का फैसला करती है, तो इससे आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी.