देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है....अब शनिवार को एक दिन की राहत के बाद फिर पेट्रोल-डीजल के दामों (Price Hike) में 80 पैसे का इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल करीब 7 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
देशभर में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए...तब से लेकर अब तक 24 मार्च और 01 अप्रैल यानी कुल दो दिन छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल रहा, यानी कुल 12 दिन में 10 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं. वहीं PNG के भाव भी बढ़ा दिए गए हैं, शुक्रवार को इसके दाम 5.85 रुपये यानी करीब 6 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा हुआ, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़नेवाला है.
तेल के दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 102 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल 93 रुपये 87 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान (Rajasthan) के गंगानगर में 119 रुपये 08 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. आइए जान लेते हैं अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतें क्या हैं?
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.61 रुपये , 93.87 रुपये
मुंबई 117.57 रुपये, 101.79 रुपये
चेन्नई 108.21 रुपये, 98.28 रुपये
कोलकाता 112.19 रुपये, 97.02 रुपये
नोएडा 102.48 रुपये, ₹ 94.04 रुपये
जयपुर ₹ 114.55, 97.70 रुपये
लखनऊ 101.66 रुपये , 93.22 रुपये
पटना 112.51 रुपये , 97.47 रुपये