Petrol-Diesel Prices: भारत में पेट्रोल की महंगाई दुनिया में तीसरे नंबर पर, LPG है सबसे महंगी! जानिए कैसे?

Updated : Apr 08, 2022 13:58
|
Editorji News Desk

तेल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) का वो बयान आपको याद ही होगा जिसमें उन्होंने बताया था कि भारत में तेल के दाम अन्य देशों से कम बढ़े हैं...जाहिर है मंत्रीजी आंकड़ों के सहारे अपनी पीठ थपथपा रहे हैं...लेकिन हम आपको बताते हैं सिक्के का दूसरा पहलू... हकीकत ये है कि भारत में प्रति लीटर एलपीजी की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है.

पेट्रोल (Petrol) की महंगाई के मामले में भारत दुनिया में तीसरे और डीजल की महंगाई के मामले में आठवें नंबर पर है. दरअसल जब हम ईंधन की कीमतों की तुलना दूसरे देशों से करते हैं तो हमें ये भी देखना होता है कि अलग-अलग करेंसीज की परचेजिंग पावर कितनी है. साथ ही इन देशों में इनकम का लेवल कितना है.

यही वजह है कि पश्चिमी देशों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत लोगों की डेली इनकम का मामूली हिस्सा होती है जबकि औसत आय वाले भारतीयों के लिए यह उनकी डेली इनकम के एक चौथाई हिस्से के बराबर है.

क्या है PPP मॉडल ?

  • हर देश की मुद्रा की खरीद शक्ति के आधार कीमतों का निर्धारण होता है
  • IMF इंटरनेशनल डॉलर के आधार पर घरेलू कीमतों की तुलना करता है.
  • इसे PPP मॉडल भी कहते हैं, जिसका मतलब- खरीद शक्ति की समानताएं है
  • इस आधार पर फिलहाल इंटरनेशनल डॉलर की औसत कीमत 22.6 रुपये है  

ये भी पढ़ें:  DHL Cargo Plane: लैंडिंग के दौरान प्लेन के हो गए दो टुकड़े, नजारा देख दंग हुए लोग

दुनिया के लिहाज से भारत में पेट्रोल की कीमत

  • IMF के मुताबिक भारत में पेट्रोल की कीमत 5.2 इंटरनेशनल डॉलर है
  • 157 देशों की लिस्ट में कीमत के मामल में भारत का स्थान तीसरा है
  • अमेरिका ये कीमत 1.2 डॉलर, जापान में 1.5 और जर्मनी में 2.5 डॉलर है
  • भारत से ज्यादा कीमत सूडान में 8 डॉलर तो लाओस में 5.6 डॉलर है

भारत में एलपीजी सबसे महंगी

अब बात एलपीजी गैस की कीमतों की भी कर लेते हैं...इस संदर्भ में 54 देशों के आंकड़े उपलब्ध हैं. जिसमें भारत 3.5 इंटरनेशनल डॉलर के साथ सबसे ऊपर है. भारत के बाद तुर्की, फिजी, मोल्दोवा और यूक्रेन में एलपीजी की कीमत सबसे अधिक है. दूसरी ओर स्विटजरलैंड, फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन में एलपीजी की कीमत एक इंटरनेशनल डॉलर से कम है.

petrol priceDiesel PricePetroleum MinisterPetrol Diesel Price

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?