तेल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) का वो बयान आपको याद ही होगा जिसमें उन्होंने बताया था कि भारत में तेल के दाम अन्य देशों से कम बढ़े हैं...जाहिर है मंत्रीजी आंकड़ों के सहारे अपनी पीठ थपथपा रहे हैं...लेकिन हम आपको बताते हैं सिक्के का दूसरा पहलू... हकीकत ये है कि भारत में प्रति लीटर एलपीजी की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है.
पेट्रोल (Petrol) की महंगाई के मामले में भारत दुनिया में तीसरे और डीजल की महंगाई के मामले में आठवें नंबर पर है. दरअसल जब हम ईंधन की कीमतों की तुलना दूसरे देशों से करते हैं तो हमें ये भी देखना होता है कि अलग-अलग करेंसीज की परचेजिंग पावर कितनी है. साथ ही इन देशों में इनकम का लेवल कितना है.
यही वजह है कि पश्चिमी देशों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत लोगों की डेली इनकम का मामूली हिस्सा होती है जबकि औसत आय वाले भारतीयों के लिए यह उनकी डेली इनकम के एक चौथाई हिस्से के बराबर है.
ये भी पढ़ें: DHL Cargo Plane: लैंडिंग के दौरान प्लेन के हो गए दो टुकड़े, नजारा देख दंग हुए लोग
अब बात एलपीजी गैस की कीमतों की भी कर लेते हैं...इस संदर्भ में 54 देशों के आंकड़े उपलब्ध हैं. जिसमें भारत 3.5 इंटरनेशनल डॉलर के साथ सबसे ऊपर है. भारत के बाद तुर्की, फिजी, मोल्दोवा और यूक्रेन में एलपीजी की कीमत सबसे अधिक है. दूसरी ओर स्विटजरलैंड, फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन में एलपीजी की कीमत एक इंटरनेशनल डॉलर से कम है.