देश में कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल का संकट गहरा रहा है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन का कहना है कि मोदी सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद तेल कंपनियों ने सप्लाई कम कर दी है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक," ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के कोर कमेटी के चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष बल मलकीत सिंह ने आशंका जताई है कि देश में ईंधन की कमी से आपूर्ति गंभीर रूप प्रभावित हो सकती है."
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने आगे कहा कि हमें पेट्रोल पंपों पर डीजल की कम आपूर्ति के संबंध में परिवहन बिरादरी से लगातार रिपोर्ट मिल रही है. वहीं पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत को लेकर मध्य प्रदेश में एसोसिएशनों ने अपनी आवाज उठाई है. हालांकि इंडियन ऑयल के एक टॉप अधिकारी ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति पूरी तरह सामान्य है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कहा कि दि सप्लाई ठीक नहीं हुई तो आने वाले कुछ दिन के बाद स्थिति गंभीर हो सकती है. सबसे ज्यादा दिक्कत डीजल को लेकर है. बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है,. माना जा रहा है कि कंपनियां सप्लाई में कटौती कर ज्यादा नुकसान होने से बचाव की कोशिश में हैं.