भारत में इस समय पेट्रोल की बढ़ती कीमतों (Petrol price)से हाहाकार मचा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियां 22 मार्च से अब तक 14 बार देश में तेल के दाम बढ़ा चुकी हैं. देश में सबले ज्यादा पेट्रोल की कीमत महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल की कीमत 122 रुपये लीटर से भी ज्यादा पहुंच गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोल किस रेट पर मिल रहा है.
globalpetrolprices.com की वेबसाइट की खबर के मुताबिक 4 अप्रैल को पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत (Petrol price in pakistan) 62.53 रुपये प्रति लीटर रही, जो भारत के मुकाबले करीब आधी है. इतना ही नहीं भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में भी पेट्रोल की कीमत 75.53 रुपये लीटर है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा बांग्लादेश में पेट्रोल 78.53 रुपये लीटर, भूटान में 86.28 रुपये लीटर और नेपाल में 96.80 रुपये लीटर बिक रहा है. हालांकि, चीन में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर से ज्यादा है. भारत में जहां पेट्रोल का रेट 120 रुपये से भी ऊपर चल रहा है, वहीं दुनिया में इसका औसत मूल्य 101.76 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, सरकार दावा करती है कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में तेल की कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें: Covid Vaccine Booster Dose: 18+ वालों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगेगी, ये हैं शर्तें