कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खिलाफ भारत समेत कई देशों में बूस्टर डोज लगाई जा रही है और अब इसे रोकने के लिए वैक्सीन (vaccine) बनाने पर भी काम चल रहा है. दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) को उम्मीद है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को टारगेट करने वाली कोविड-19 वैक्सीन मार्च में तैयार (ready in March) हो जाएगी. कंपनी के प्रमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी.
फाइजर के CEO ने सीएनबीसी को बताया कि सरकारों की ओर से भारी मांग के चलते फाइजर पहले से ही वैक्सीन की खुराकों का निर्माण कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो वैक्सीनेटेड होने के बावजूद ओमिक्रॉन के शिकार हुए. साथ ही कहा कि ये वैक्सीन मार्च में तैयार हो जाएगी लेकिन मुझे नहीं पता कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.
वहीं एक अलग इंटरव्यू में मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बंसेल ने कहा कि कंपनी एक बूस्टर विकसित कर रही है, जो ओमिक्रॉन और अन्य उभरते स्ट्रेन का मुकाबला कर सकती है. इसके लिए दुनियाभर के स्वास्थ्य क्षेत्र के दिग्गजों से बात हो रही है.