फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है.अब एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स पर आपको अपने हैंडबैग से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं निकलने पड़ेंगे. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) के टर्मिनल 2 (T2) पर CTX मशीन का ट्रायल रन अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा. इससे सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स पर प्रोसेसिंग का समय भी कम हो जाएगा. शुरुआत के लिए, नई प्रणाली केवल घरेलू यात्रियों के लिए है और दिसंबर 2023 में चालू होने की संभावना है. यात्री अपने इलेक्ट्रॉनिक सामान (लैपटॉप, आदि) और एलएजी (लिक्विड, एरोसोल और जैल) को अपने बैग में छोड़ सकेंगे.