Madras High Court: मद्रास उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें सभी मंदिरों से शिरडी साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने की मांग की गई है, याचिका में हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ निधि (HR & CE) विभाग के अंतर्गत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आनेवाले सभी हिंदू मंदिरों के लिए ये मांग की गई है.
द हिंदू अख़बार के मुताबिक, याचिका कोयंबटूर के डी सुरेशबाबू ने दायर की थी. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि भगवान शिव की पूजा के प्रति समर्पित एक शैव होने के नाते, वह कई हिंदू मंदिरों में साईं बाबा की सफेद संगमरमर की मूर्तियां स्थापित करने की बढ़ती प्रथा से चिंतित थे. उन्होंने तर्क दिया कि यह प्रथा आगम के विरुद्ध थी.
उन्होंने कहा कि उनकी धार्मिक पहचान के बारे में भी कोई पुष्टि नहीं की गई है, हालांकि उनके कई मुस्लिम अनुयायी हैं. याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया, "मेरी प्रार्थना है कि एचआर एंड सीई के तहत मंदिरों में साईं बाबा सहित सभी देवताओं की मूर्तियां हटा दी जानी चाहिए.