Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर से पिटबुल का आतंक देखने को मिला है. पालतू पिटबुल ब्रीड के कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग पर हमला बोल दिया. कुत्ते को छुड़ाने के लिए जमकर कोशिश की गई लेकिन पिटबुल ने उसे नहीं छोड़ा. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
खबरों के मुताबिक वीडियो नोएडा के सेक्टर 53 के पास गिझोड़ का है. हमला करने वाले पिटबुल के मालिक का नाम नरेंद्र शर्मा बताया जा रहा है. वो गिझोड़ गांव में ही रहते हैं. उनके पास एक पाकिस्तानी पिटबुल नस्ल का खूंखार कुत्ता है.
नरेंद्र शर्मा सेक्टर 53 में बिना गले में पट्टा डाले कुत्ते को टहला रहे थे. इसी दौरान पिटबुल ने एक स्ट्रीट डॉग पर हमला कर दिया. खूंखार कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग की गर्दन को बेरहमी से जकड़ लिया. काफी कोशिश के बाद भी वह स्ट्रीट डॉग को नहीं छोड़ रहा था.
हालांकि किसी तरह से स्ट्रीट डॉग को बचाया गया. अब घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग पिटबुल के मालिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले पिटबुल के हमले में इंसानों और जानवरों की जान भी जा चुकी है.