Plane Crashed: शनिवार का दिन भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लिए अच्छा नहीं रहा. शनिवार को वायुसेना का सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश (Sukhoi-30 and Mirage 2000 crash) हो गए. दोनों में से एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena) और दूसरा राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur District) में जा गिरा. आजतक की खबर के मुताबिक मुरैना के पहाड़गढ़ में सुखोई क्रैश हुआ, जिसके चोटिल 2 पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि भरतपुर के पींगोरा गांव में गिरे मिराज के पायलट की मौत हो गई है.
दोनों विमान ने ग्वालियर एयरबेस (Gwalior Airbase) से सुबह 10 बजे उड़ान भरी थी. प्लेन क्रैश की जानकारी मिलते ही सेना के हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर भेजा गया. रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है. वहीं, फाइटर जेट क्रैश को लेकर वायुसेना ने जांच बैठा दी है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती, राहुल गांधी से मिलाया कदम