PM in Kargil: जवानों के साथ दिवाली मनाने करगिल पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने यहां से देशभर के लोगों को दिवाली (Diwali) की शुभकामनाएं (Wishes) दी और जवानों (Army) की हौसला अफजाई की. पीएम ने कहा भारतीय सेना उनके लिए उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि दीपावली की मिठास, प्रकाश, और उल्लास आपके बीच आकर बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिवाली पर दिल्ली की हवा खराब! औसत एयर क्वालिटी 276 दर्ज
पीएम बोले कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें वर्षों से दीपावली सेना के बीच बॉर्डर पर आकर मनाने अवसर मिल रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के साथ वंदे मातरम गाया. पीएम के साथ खड़े कई सैनिकों ने देशभक्ति गीत गाए और भारत माता की जय के नारे लगे.
वहीं ,जवानों को संबोधित करते हिए पीएम मोदी ने करगिल की अहमियत पर बात की. उन्होंन कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है, जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो. करगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दीपावली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सेना के जवान बॉर्डर की रखवाली करते हैं, तो हर नागरिक चैन की नींद सो पाता है. आपलोगों पर हर देशवासी को गर्व है.