PM in Nagpur: नागपुर दौरे पर शहर को कई परियोजनाओं (projects) की सौगात देने के साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) एक अलग ही अंदाज में दिखे. पीएम मोदी यहां ढोल (Drum) बजाते नजर आए, जिसता वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पगड़ी और पारंपरिक पोशाक पहने एक युवक के साथ पीएम मोदी भी ढोल बजाने का आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi: अपना टिकट खरीद नागपुर मेट्रो में यात्रा करते दिखे पीएम, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
पीएम ने नागपुर में ना सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस और AIIMS का उद्घाटन किया, बल्कि भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक 'समृद्धि महामार्ग' के पहले चरण का भी उद्घाटन किया. जो महाराष्ट्र के 10 जिलों से होकर गुजरता है. सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे लेकर कहा कि ये महामार्ग जर्मनी के ऑटोबान से बेहतर साबित होगा.