पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)के लाभार्थियों के लिए एक खुशखबरी है. अब तक किसानों (Farmers) को इस योजना के तहत 6,000 रुपये सालाना मिलते थे. अब किसानों के पास 6000 रुपये के साथ 36,000 रुपये सालाना पाने का मौका है. बता दें कि किसानों को पीएम किसान मानधन योजना ((PM kisan Man dhan Yojna Benefits) के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन किसानों को दी जाती है, जो सालाना 36000 रुपये होती है.
कैसे उठाएं फायदा
किसान इस योजना में मामूली पैसे जमा कर गारंटीड पेंशन (Pension) पा सकते हैं. इस योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों को कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, जैसे- आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि. जो किसान पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए उन्हें कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है. इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के किसान निवेश कर सकते हैं. इसमें उम्र के हिसाब से निवेश की रकम तय की गई हुई है. इसके लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.