PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर यानी बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर दी है. देश भर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे तौर पर 2 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए गए.
पीएम ने बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस से संबंधित समारोह में किस्त के पैसे जारी किए.
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. हर साल तीन किस्तों के जरिए कुल 6 हजार रुपये लाभार्थी किसानों के खाते में केंद्र सरकार देती है. इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 2.63 लाख करोड़ किसान इस योजना का लाभ ले चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- इस दिन किसानों के खाते में आएगी सम्मान निधि की 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस