General Elections: जेल से रिहाई के बाद अपनी पहले चुनावी संबोधन में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी से लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी तक पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी तानाशाही चला रहे हैं. पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, 'हमारी एक छोटी सी पार्टी है, जिसे कुचलने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हमारे एक साथ चार नेता जेल भेज दिए. बड़ी-बड़ी पार्टियों के अगर टॉप के चार नेता जेल चले जाते हैं तो पार्टी खत्म हो जाती है. लेकिन ये एक पार्टी नहीं सोच है, जिसे कुचलना चाहो तो वह बढ़ते जाती है.75 साल में किसी पार्टी को इतना प्रताड़ित नहीं किया गया जितना इन्होंने आम आदमी पार्टी को किया.'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है. उस मिशन का नाम है- 'वन नेशन वन लीडर.' देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं. जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे. अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे.'
इसे भी पढ़ें- जेल रिटर्न क्लब का हिस्सा बने केजरीवाल- BJP