प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में पीएम ने कहा है कि दुनिया विकास, आर्थिक लचीलापन, आपदा लचीलापन, वित्तीय स्थिरता, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, विकास की चुनौतियां को कम करने के लिए G20 की ओर देख रही है. इन सभी में G20 में आम सहमति बनाने और ठोस परिणाम देने की क्षमता है. पीएम मोदी ने कहा कि यह बैठक एकता, एक उद्देश्य और कार्रवाई की एकता की जरूरतों को बल देता है. मुझे उम्मीद है कि आज की आपकी बैठक आम और ठोस उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए एक साथ आने की भावना को दर्शाएगी. G20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत ग्लोबल साउथ (global south) की आवाज है.
ये भी देखे: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, सीबीआई चीफ की तरह नियुक्त हो चुनाव आयुक्त
G20 विदेश मंत्रियों की बैठक की शुरुआत करने से पहले तुर्की और सीरिया में हाल ही में आए भूकंपों(earthquakes) में जान गंवाने वाले लोगों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया.
ये भी पढ़े: दिल्ली में जी-20 के विदेश मंत्रियों का जमावड़ा, यूक्रेन युद्ध पर हो सकते हैं आमने-सामने