PM Narendra Modi 3 Day Europe Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जर्मनी पहुंचे....जहां उनके दौरे को लेकर भारतीय मूल के लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे.
बच्चों से मिले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी जब बर्लिन पहुंचे तो लोगों ने जोरशोर से उनका स्वागत किया. एक बच्ची ने पीएम को अपने हाथों से बनाई तस्वीर दिखाई, जिसपर मोदी से उस बच्ची की तारीफ की और ऑटोग्राफ दिया. इसके बाद एक दूसरे बच्चे ने पीएम मोदी को कविता सुनाई. तो पीएम चुटकी बजाते दिखाई दिए.
बर्लिन के ब्रैंडेनबर्ग गेट पर दिखा भारत का रंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने बर्लिन के प्रतिष्ठित ब्रैंडेनबर्ग गेट पर भारत के रंग और विविधता प्रदर्शित करती तस्वीर साझा की है.
PM मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्लिन में जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मिलने पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
ये भी पढ़ें| Russia-Ukraine War पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- इस युद्ध में कोई विजेता नहीं बनेगा
रूस-यूक्रेन युद्ध पर मंथन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के बीच सोमवार को अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा की.
PM मोदी ने बजाया ढोल
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्लिन में भारतीय समुदाय के सदस्यों के बीच पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने पहले ढोल पर हाथ आजमाया.
प्रवासी भारतीयों से मिले PM मोदी
प्रवासी भारतीयों से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा 21वीं सदी का ये समय हमारे नौजवानों के लिए बहुत अहम है. आज भारत मन बना चुका है।