पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी एक शख्स ने मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को कॉल करके दी जिसमें उसने कहा कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हमारे निशाने पर हैं. इस शख्स ने 26/11 मुंबई अटैक जैसा हमला करने की भी धमकी दी है.
ख़बर है कि इस शख्स ने 9 जुलाई को ये कॉल किया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश की जा रही है. कई अन्य रिपोर्टों में ये भी दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और बताया गया कि उसने शराब के नशे में ये धमकी भरी कॉल की थी.