Modi-Macron Jaipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) जयपुर में एक चाय की दुकान पर पहुंचे. इस दौरान दोनों ही नेता चाय की चुस्कियां लेते नजर आए. मोदी और मैक्रों को चाय की दुकान पर बैठकर बातचीत करते भी देखा गया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चाय का भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग किया.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने परकोटे में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े.
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे. दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया. मैक्रों कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान हाथ जोड़कर 'नमस्ते' करते दिखे. लोगों ने 'मोदी मोदी' के नारे भी लगाए. उन पर अनेक स्थानों पर फूलों की वर्षा की गई.