Mulayam Singh Yadav & PM Modi Chemistry : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (SP founder Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन(passes away) हो गया. वो एक ऐसी शख्सियत (personality) थे जिनकी पैठ विपक्ष (opposition) के साथ-साथ सत्ता पक्ष में भी गहरी थी. तमाम शिकवों के बाबजूद जब मुलायम सिंह यादव सत्ता पक्ष के नेताओं से मिलते थे तो उनकी आत्मीयता की चर्चा चारों ओर होती थी. पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) की नीतियों के धुरविरोधी रहे मुलायम सिंह यादव की उनके साथ कैमेस्ट्री (pm modi - mulayam chemistry) काफी मजेदार (interesting) थी. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तो मुलायम से पीएम मोदी को फिर से सत्ता में आने का आशीर्वाद ही दे दिया था.
Mulayam Singh Yadav का 82 साल की उम्र में निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस
13 फरवरी 2019 को लोकसभा में मुलायम सिंह यादव बोल रहे थे. उनके बगल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठी हुई थीं. मुलायम ने कहा था, 'मैं कहना चाहता हूं कि मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं। मैं कहना चाहता हूं कि हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें' इसपर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया और सदन ने मेज थपथपाकर मुलायम सिंह यादव की बात का समर्थन किया.
मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के दिन मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सबके मन में हजारों सवाल उठने लगे. दरअसल, यह वो वाकया था जब मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में कुछ फुसफुसाते हुए देखा गया
2016 में नरेंद्र मोदी के लिए कहा था, 'पीएम मोदी को देखिए, वह मेहनत और लगन से प्रधानमंत्री बने हैं. वह एक गरीब परिवार से आते हैं. वह हमेशा कहते हैं, मैं अपनी मां को नहीं छोड़ सकता और वो उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं.
फरवरी 2015 में मुलायम के पोते तेज प्रताप यादव के वैवाहिक कार्यक्रम में भी मोदी आए थे. मुलायम के पुश्तैनी गांव सैफई में आयोजित तिलक समारोह में मोदी ने शिरकत की थी.
मई 2014 में मोदी-शाह से मुलायम की 'केमेस्ट्री' को लेकर चर्चा पहले भी होती रही है. केंद्र की जब मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह यादव पहले पीछे बैठे हुए थे. अमित शाह ने जब मुलायम को पीछे देखा तो उनका हाथ पकड़कर लाए और आगे की पंक्ति में बिठाया.
पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर उनके साथ अपने पुराने रिश्तों को याद किया. मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी तस्वीरों को ट्वीट करते हुए पीएम ने कहा कि जब हम दोनों अपने-अपने राज्य के सीएम रहे थे तो हमारी मुलायम सिंह यादव के साथ कई बार मुलाकात हुई थी. ये करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा. मैं हमेशा उनकी बातों और विचारों को सुनने की कोशिश करता था. उनके निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है.