भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) और पाक पीएम शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की जल्द मुलाकात हो सकती है. राजनयिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक उज्बेकिस्तान के समरकंद में होने वाले शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानि SCO समिट में ये मुलाकात संभव है.
15-16 सितंबर को होनी है समिट
उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में SCO समिट 15-16 सितंबर को होना है, जिसमें पीएम मोदी के अलावा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी हिस्सा लेंगे.
कब से नहीं हुई मुलाकात ?
भारत-पाक के रिश्ते हमेशा से तनाव भरे रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद 2016 में पठानकोट एयरफोर्स बेस में हुए हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में गिरावत आई. उसके बाद 2019 में पुलवामा में जैश के आतंकियों के कायराना हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया. जिसके बाद भारत ने साफ कर दिया कि शांति वार्ता और आतंक को बढ़ावा देना साथ नहीं चल सकता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका जबाव भारत ने 2019 में हुए बिश्केक SCO सम्मेलन में दिया. जब पीएम मोदी ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करना तो दूर उनकी तरफ देखा भी नहीं, तब से ही भारत और पाक के प्रधानमंत्री किसी भी मंच पर साथ बात करते नहीं दिखे.
पीएम मोदी ने दी थी शाहबाज शरीफ को बधाई
वहीं पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन होने पर पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पीएम बनने की बधाई दी थी, लेकिन तब भी पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कश्मीर राग ही अलापा था, ऐसे में सभी की नज़रे समरकंद SCO समिट पर हैं. कि क्या फिर से भारत-पाक की बातचीत का सिलसिला शुरू होगा ?