प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को अहमदाबाद में रोड शो किया.
रोड शो से पहले मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर के रास्ते पर अपने रोड शो की शुरुआत की.
दोनों नेताओं के रोड़ शो के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और पूरे रास्ते में सड़क के दोनों ओर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई.
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे.
इसके पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशक सम्मेलन के आयोजन स्थल 'महात्मा गांधी मंदिर' में मोजाम्बिक, तिमोर एवं तिमोर-लेस्ते के राष्ट्राध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कई वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ भी बैठक की.
Goa Murder Case: CEO मां को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, ऐसे खुला बेटे की हत्या का राज...