मध्य प्रदेश के हरदा शहर में हुए भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी लिखा कि, मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूँ, उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है... जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों... स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है...PMNRF से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लगने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 87 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है.
घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी मांगी है.
मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया है. अधिकारियों के मुताबिक इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
Lok Sabha Election: 'INDIA गठबंधन का हो गया अंतिम संस्कार', किस कांग्रेसी नेता ने कही ये बात