पीएम मोदी ने मुंबई के गोरेगांव में आग हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. मृतकों के परिवारों को ये राशि Prime Minister's National Relief Fund से दी जाएगी.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है. राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. CM शिंदे बोले, मैं नगर निगम आयुक्त और पुलिस से लगातार बात कर रहा हूं और इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. CM शिंदे ने कहा कि जो लोग घायल हैं उनका इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा.
ये भी पढ़े- Indian Army News: सेना के मेजर ने साथियों पर चलाई गोली, फायरिंग में 2 अफसर जख्मी- सूत्र
बता दें कि मुंबई के गोरेगांव की 7 मंजिला इमारत में गुरुवार रात भीषण आग लगी जिसमें झुलसकर 7 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में 46 लोगों के इस हादसे में बुरी तरह घायल होने की बात कही जा रही है. घायलों में कुछ की हालत फिलहाल बेहद गंभीर है. इस हादसे में 4 कार और 30 बाइक भी जलकर राख हो गईं.