प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है. उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध का रास्ता छोड़, बातचीत से हल निकालने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि बातचीत के जरिए ही इस मुद्दे का भी हल निकाला जा सकता है. पीएम मोदी ने पुतिन के सामने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया है.
25 मिनट की बातचीत में पीएम मोदी ने बातचीत से मामले का हल निकाले जाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि युद्ध से किसी भी तरह का समाधान नहीं निकलने वाला है. पीएम मोदी के मुताबिक अगर रूस के नाटों देशों संग भी विवाद है तो बातचीत के जरिए ही हल निकाले जाने की कोशिश होनी चाहिए.
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन संकट को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे पास हमले के सिवा कोई और विकल्प नहीं था.