एनडीए की शुक्रवार को संयुक्त बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से नेता सदन का नेता चुना गया. 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
संयुक्त बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का अवसर मिला है.
जो साथी विजयी होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. लेकिन, जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है. इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं.