प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में पहुंच गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी अपनी मां से अस्पताल में मुलाकात कर रहे हैं. लांकि डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत स्थिर है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. पीएम मोदी की मां को हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.