BBC Documentary on Gujarat Riots 2002: भारत ने साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री को ‘दुष्प्रचार का एक हिस्सा’ करार दिया है. सरकार ने कहा है कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता साफ तौर पर झलकती है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry Spokesperson Arindam Bagchi) ने BBC डॉक्यूमेंट्री पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक खास ‘गलत नैरेटिव’ को आगे बढ़ाने के लिए दुष्प्रचार का हिस्सा है.
गौरतलब है कि यह डॉक्यूमेंट्री गुजरात में हुए दंगों पर है जब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्य के मुख्यमंत्री थे.
ये भी देखें- Lost Tribes of Israel : क्या कश्मीर में आकर बसा था इजरायल का लापता कबीला? | Jharokha 26 October