PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल(pm narendra modi threat kerala tou) दौरा शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवथा दुरुस्त कर दी गई है. PM के दौरे से पहले यहां 2060 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसी के साथ दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के रोड शो में 15,000 लोगों के आने की उम्मीद है.
Amritpal Singh को लेकर डिब्रूगढ़ जेल पहुंची पंजाब पुलिस, सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो और CRPF तैनात
बता दें 24 अप्रैल से PM मोदी की दो दिवसीय केरल यात्रा पर हैं. इससे पहले केरल बीजेपी मुख्यालय में एक धमकी भरा खत मिला था जिसमे PM पर आत्मघाती हमले की बात कही गई थी. फिलहाल पुलिस और प्रसाशन की और से सुरक्षा के सारे इंतजाम किये गए हैं.