यूरोप (Europe) के तीन दिवसीय दौरे पर सबसे पहले बर्लिन (Berlin) पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का भारतीय समुदाय (Indian community) के लोगों ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया...इस दौरान PM का बालप्रेम फिर से सामने आया..होटल में अंदर जाते वक्त उन्होंने कई बच्चों से भी मुलाकात की...
दरअसल मोदी जैसे बर्लिन में एयरपोर्ट से सीधे होटल एडलॉन केम्पिंसकी पहुंचे थे. जहां भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ स्वागत किया...इसी दौरान एक बच्ची मान्या मिश्रा ने PM मोदी को उन्हीं स्केच दिखाया...जिस पर प्रधानमंत्री ने उससे बात की और उसकी बनाई तस्वीर पर साइन भी किए...इसी दौरान एक और बच्चे ने PM को देशभक्ति से भरा एक गीत सुनाया...जिसे उन्होंने चुटकी बजाते हुए पूरा सुना...
गीत सुनने के बाद PM ने उस लड़के की खूब प्रशंसा भी की. बता दें कि PM मोदी तीन दिन के विदेश दौरे में जर्मनी-डेनमार्क और फ्रांस के 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, डेनमार्क की PM मेटे फ्रेडरिक्सन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे. तीनों देशों में वे पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से भी बात करेंगे. यूरोप दौरे में वे ऊर्जा, सुरक्षा और आर्थिक संबंध जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे.