PM Modi Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार में चुनावी रैली की. पीएम नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, पूरा देश कह रहा है अबकी बार 400 पार.
पीएम ने कहा कि 10 साल में जो काम हुआ, वो आजादी के बाद छह दशक में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं मेहनत के लिए जन्मा है.
उन्होंने कहा, बिहार में वो भी समय था, जब बिहार में बहू-बेटियों को निकलने से डर लगता था. नीतीश जी और सुशील मोदी के प्रयास से बिहार जंगलराज से मुक्त हुआ है. आज बिहार की महिलाओं को उनके मोदी भाई की गारंटी है. बिहार में लगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी है कि कोई भूखे नहीं सोएगा. उज्जवला योजना चूल्हे से मुक्ति की गारंटी है.
उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. ये मोदी के कारण नहीं हो रहा, आपके वोट के कारण हो रहा है. आपके वोट की ताकत ने देश को मजबूत सरकार दी. और सरकार देशहित में मजबूत कदम उठा रही है.'