Happy Birthday PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिन खास बनाने के लिए बीजेपी की ओर से देशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की. सूरत में करीब एक हजार ऑटो-रिक्शा चालकों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 30% छूट की घोषणा की है. जबकि 73 ऑटो-रिक्शा चालकों ने पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर किराया में 100% छूट देने की घोषणा की है.
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए नेत्रहीन बच्चों ने करीब 1.25 किमी लंबा जन्मदिन कार्ड तैयार किया. इसे नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड संस्था के करीब 400 नेत्रहीन बच्चों ने दो महीने की कठिन परिश्रम से तैयार किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर देश को 'यशोभूमि' का तोहफा देने जा रहे हैं. यह एशिया का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (IICC) है. दिल्ली के द्वारका में इस भव्य इमारत का पहला फेज़ बनकर तैयार हो चुका है. जिसे पीएम मोदी अपने जन्मदिन के खास मौके पर देश को समर्पित करेंगे.