Prime Minister Narendra Modi's birthday :: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल के हो गए हैं. आज ही के दिन यानी 17 सितंबर, 1950 को गुजरात (Gujrat) के वडनगर (Vadnagar) में उनका जन्म हुआ था. पीएम मोदी के पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी और मां का नाम हीराबेन है. 5 भाई-बहनों में पीएम मोदी दूसरे नंबर पर आते हैं. पीएम मोदी की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है.
पीएम मोदी का बचपन बेहद संघर्षों में बीता. वडनगर के जिस घर में मोदी रहा करते थे, वो बहुत ही छोटा था. उनके पिता रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर चाय बेचते थे और उनकी मां दूसरों के घरों में बर्तन मांजती थी. इस दौरान पीएम मोदी चाय बेचने में अपने पिता का हाथ बंटाते थे.
पीएम मोदी ने साल 1967 में गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) से हाईस्कूल (High School) की परीक्षा पास की. साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से बीए की डिग्री ली. इसके बाद साल 1983 में मोदी ने राजनीति विज्ञान (Political Science) में एमए किया.
पीएम मोदी बचपन में ही RSS से जुड़ गए थे. चूंकि वो बचपन से ही मेहनती थे, लिहाजा उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां मिलने लगी. कर्मठता की बदौलत संघ में उनका कद बढ़ता चला गया. वो नियमित तौर पर संघ की शाखाओं में जाने लगे.
इसे भी पढ़ें: SCO Summit 2022: PM मोदी ने पुतिन से कहा, आज का युग युद्ध का नहीं, रूसी राष्ट्रपति ने दिया ये जवाब
मोदी की महज 18 साल की उम्र में शादी (Marriage) करा दी गई. लेकिन गृहस्थ जीवन उन्हें रास नहीं आया. लिहाजा घर-बार छोड़कर उन्होंने संन्यास की राह थाम ली. इस दौरान वो अलग-अलग मठों में गए. स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के वेलूर मठ (Velur Math) समेत कई जगहों का उन्होंने दौरा किया. लेकिन उन्हें संन्यास भी रास नहीं आया. वो गुजरात लौटे और सार्वजनिक जीवन में उतर गए.
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) साल 1967 से 1971 तक स्वयं सेवक (Svayan Sevak) के रूप में काम करते रहे. वो 1971 में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नेतृत्व में जनसंघ के सत्याग्रह में शामिल हुए. पीएम मोदी संघ के रास्ते 1987 में BJP में शामिल हुए.
पीएम मोदी साल 2001 तक बीजेपी (BJP) में कई पदों पर रहे. इसके बाद साल 2001 में उन्हें गुजरात का सीएम (CM of Gujrat) बनाया गया. पीएम मोदी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. मोदी 2001 से 2014 तक 3 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे.
इसे भी पढ़ें: Cheetah Relatives: क्या आप भी चीता, तेंदुआ, बाघ और जगुआर में होते हैं कन्फ्यूज़, जानें क्या है अंतर?
नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को देश के पीएम के तौर पर पहली बार शपथ ली. 2014 चुनाव में मोदी को यूपी के वाराणसी (Varanasi) और गुजरात के वडोदरा लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से भारी मतों से जीत मिली. 5 साल बाद 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिली और वो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की.