PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वो 5 उपलब्धियां, जिसने उनकी शख्सियत में लगाए चार चांद

Updated : Sep 22, 2022 14:03
|
Editorji News Desk

PM Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आज जन्मदिन (Narendra Modi Birthday )है. इस खास मौके पर देश-दुनिया के तमाम बड़े नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. पीएम मोदी का काम करने का अपना अलग अंदाज है. वो न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. हाल ही में पीएम मोदी ग्लोबल लीडर्स (Global Leaders) की लिस्ट में नंबर वन बने हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनकी उन उपलब्धियों के बारे में, जिसकी हर किसी ने तारीफ की.

अनुच्छेद 370 को हटाना 

5 अगस्त 2019 को केंद्र की मोदी सरकार ने कानून लाकर जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाली धारा 370 (Article 370) को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में बांट दिया गया था. 

इसे भी पढ़ें: PM Modi Birthday: संघ की शाखा से प्रधानसेवक तक, ऐसा रहा पीएम नरेंद्र मोदी का सफर

तीन तलाक (Triple Talaq)

मोदी सरकार ने साल 2019 में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक (Triple Talaq) से निजात दिलाने के लिए कदम उठाया. इसके लिए सरकार तीन तलाक पर बैन लगाने के लिए संसद (Parliament) के दोनों सदनों से बिल पास कराए. इसके बाद राष्ट्रपति (President) की मंजूरी मिलते ही यह कानून देशभर में लागू हो गया. कानून बनने के बाद भारत में तीन तलाक कानूनी तौर पर अपराध बन गया.

GST लागू करना

देश में 1 जुलाई 2017 को माल और सेवा कर यानी माल और सेवा कर लागू किया गया. मोदी सरकार की ओर से शुरू किया गया माल और सेवा कर को आजादी के बाद का अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार है. जीएसटी के लागू होने से सरकार के राजस्व में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली.

स्वच्छ भारत अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान (Swachchh Bhaarat Abhiyaan) की शुरुआत की थी. इस मिशन ने देखते ही देखते आंदोलन का रूप ले लिया. इस अभियान का लक्ष्य भारत को स्वच्छ बनाना था. 

इसे भी पढ़ें: Capt Amarinder Singh: पंजाब में बीजेपी की 'कप्तानी' करेंगे अमरिंदर सिंह, पार्टी का भी करेंगे विलय

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक

भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 में पीओके में घुसकर आतंकवादी शिविरों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की थी और एलओसी (LOC) के पास बने आतंकी लान्चपैड (Terrorist Launchpad) को नष्ट कर दिया था. इसके साथ ही 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की थी. 

PM Modi 72nd BirthdayNarendra Modi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?