Kuwait अग्निकांड पर PM Modi ने बुधवार देर शाम समीक्षा बैठक बुलाई. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ पीएम मोदी ने हालातों का जायजा लिया. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए के मुआवजे का भी ऐलान किया है.
PM मोदी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से जैसे ही दिल्ली वापस लौटे तो उन्होंने तत्काल ये समीक्षा बैठक बुलाई.
ट्वीट कर भी पीएम मोदी ने जताया दुख
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत में आग लगने की एक घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि वहां स्थित भारतीय दूतावास स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.
बता दें कि कुवैत के दक्षिणी शहर मंगफ में बिल्डिंग में आग लगने से करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें करीब 40 भारतीय बताए जा रहे हैं.
मेजर जनरल ईद रसीद हमद ने न्यूज एजेंसी से बताया कि इस इमारत में कई सारे प्रवासी मजदूर रहा करते हैं. घटना के दौरान भी यहां पर कई सारे मजदूर थे. उन्होंने कहा कि कई मजदूरों को बचा लिया गया है मगर कई लोग मारे गए.
एक सीनियर पुलिस कमांडर ने कहा कि एक ही कमरे में कई-कई लोग रहते हैं. ये मजदूर पैसा बचाने के लिए ऐसा करते हैं. हम इसे लेकर समय-समय पर चेतावनी भी देते रहते हैं कि बिना जानकारी दिए कोई भी बिल्डिंग में न रहे.
कुवैत सिटी प्रशासन ने कहा कि वे ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी.
ये भी पढ़ें: Kuwait अग्निकांड पर Rahul Gandhi ने जताया दुख, भारत सरकार से की ये अपील