प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज पार्टी के नेता शहबाज शरीफ को मंगलवार को बधाई दी. PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई.'
बता दें कि शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वह 2022 के बाद दूसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे.शहबाज ने दूसरी बार ऐसे समय में पाकिस्तान की बागडोर संभाली है, जब देश आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान-ए-सद्र’ में आयोजित एक समारोह में 72 वर्षीय शहबाज को पद की शपथ दिलाई.
पीएम मोदी के अलावा अन्य देश के लोगों ने भी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज पार्टी के नेता शहबाज शरीफ को बधाई दी है. वहीं शहबाज शरीफ ने सबका आभार जताया है.
NDA Vs INDIA: ITO पर लगे 'मोदी का परिवार' नाम के पोस्टर, ये लिखा देखा गया...