PM Modi in Berlin: जर्मनी दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बर्लिन (Berlin) के पॉट्सडैमर प्लाज थिएटर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पीएम ने करीब एक घंटे की अपनी स्पीच में अपनी सरकार के कामकाज गिनाए. पीएम ने कांग्रेस (Congress) पर इशारों-इशारों में खूब चुटकी ली. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में बड़ी संख्या में लोगों के खाते में सीधे लाभ पहुंचा है. बिना किसी बिचौलिए के. कोई कट मनी नहीं.
उन्होंने कहा, अब किसी प्रधानमंत्री को नहीं कहना पड़ेगा कि एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे पहुंचता है. पीएम ने नाम लिए बगैर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसे घिस लेता था.
बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने एक बार भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार लोगों के विकास के लिए 1 रुपए भेजती है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों तक 15 पैसे ही पहुंच पाता है. 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है जो बिचौलिए खा जाते हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों के बीच ड्रम भी बजाया. यह कार्यक्रम भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित किया गया था.
पीएम ने देश के विकास के रोडमैप को भी शेयर किया. उन्होंने कहा- आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, देश का तेज विकास चाहता है. वो जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी आवश्यक है. इसलिए भारत के लोगों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें: Top 10 News : मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला...जोधपुर में दो समुदायों में तनाव...जानिए टॉप 10 खबरें