कुवैत के दक्षिणी शहर मंगफ में लगी आग ने करीब 40 भारतीयों की जिंदगी छीन ली तो कुवैत से भारत तक हड़कंप मच गया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए खुद पीएम मोदी एक्शन में आए. सबसे पहले पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए X पर एक भावुक पोस्ट की. इसके बाद पीएम मोदी ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को निर्देश देते हुए तुरंत कुवैत जाने को कहा. विदेश राज्य मंत्री कुवैत में राहत कार्यों का जायजा लेंगे. और पीएम मोदी को पल-पल की रिपोर्ट देंगे.
बता दें कि मंगफ शहर में भारतीय मजदूरों के एक कैंप में अचानक आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है.
मेजर जनरल ईद रसीद हमद ने न्यूज एजेंसी से बताया कि इस इमारत में कई सारे प्रवासी मजदूर रहा करते हैं. घटना के दौरान भी यहां पर कई सारे मजदूर थे. उन्होंने कहा कि कई मजदूरों को बचा लिया गया है मगर कई लोग मारे गए.
एक सीनियर पुलिस कमांडर ने कहा कि एक ही कमरे में कई-कई लोग रहते हैं. ये मजदूर पैसा बचाने के लिए ऐसा करते हैं. हम इसे लेकर समय-समय पर चेतावनी भी देते रहते हैं कि बिना जानकारी दिए कोई भी बिल्डिंग में न रहे.
कुवैत सिटी प्रशासन ने कहा कि वे ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी.
ये भी पढ़ें: Kuwait में जिंदा जले 40 से ज्यादा लोग...मरने वालों में ज्यादातर भारतीय मजदूर