प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हुई सुरक्षा चूक के मामले पर दैनिक जागरण अखबार को इंटरव्यू देते हुए इस घटना पर दुख जताया.
पीएम मोदी ने कहा कि, "इस मामले की गंभीरता से जांच जरूरी है और स्पीकर महोदय पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठा रहे हैं."
पीएम मोदी ने कहा कि, "इस मामले पर वाद विवाद या प्रतिरोध की बजाय इसकी गहराई में जाना जरूरी है ताकि समाधान का रास्ता ढूंढा जा सके."
विपक्षी दलों से अपील करते हुए पीएम बोले कि, "एक मन से समाधान के रास्ते भी खोजने चाहिएं और इस मामले पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए."
बता दें कि संसद में हुई सुरक्षा चूक के मामले पर विपक्ष केंद्र पर हमलावर है और संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है.
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी करना चाहते थे Suicide?