PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 और 14 जुलाई को फ्रांस दौरे पर रहेंगे. बता दें 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस 'बैस्टिल डे' परेड समारोह ( Bastille Day military parade) में PM मोदी मुख्य अतिथि होंगे. जहां वो राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही PM राष्ट्रपति के साथ स्टेट डिनर भी करेंगे. ये प्रधानमंत्री का छठा फ्रांस दौरा है. PM मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर अहम समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगे. वहीं इसके बाद PM अबु धाबी जाएंगे. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे. PM इस यात्रा में 26 राफेल समुद्री लड़ाकू जेट और तीन स्कॉर्पीन कैटेगरी की पारम्परिक सबमरीन खरीदने पर अरबों डॉलर के सौदे करने का ऐलान कर सकते हैं.