प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने थूथुकुडी के निकट कुलसेकरापट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नये प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 986 करोड़ रुपये है और इसके बनकर तैयार होने पर यहां से प्रति वर्ष 24 प्रक्षेपण किये जा सकेंगे.
इसरो के इस नये परिसर में ‘मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर’ (एमएलएस) तथा 35 केन्द्र शामिल हैं। इससे अंतरिक्ष अन्वेषण क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी.वहीं देश की सबसे पहली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली फेरी की शुरुआत की है. ये फेरी काशी की गंगा नदी में चलेगी. तमिलनाडु की तरफ से ये फेरी काशी के लोगों को एक तोहफा है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये नई परियोजनाएं विकसित भारत की रूपरेखा का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी. उन्होंने कहा, "ये परियोजनाएं भले ही थूथुकुडी में हों लेकिन इनसे भारत में कई जगहों पर विकास को गति मिलेगी". पीएम मोदी ने कहा, "आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है. यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है. इसमें "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की भावना भी आप देख सकते हैं".