ब्रिक्स और ग्रीस की यात्रा के बाद पीएम मोदी स्वदेश लौट आये हैं. बेंगलुरु में HAL एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और दूसरे लोग मौजूद रहे. सभी के हाथों में तिरंगा था. पीएम एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जो दृश्य आज मुझे यहां दिखाई दे रहा है वह मुझे ग्रीस, जोहान्सबर्ग में भी दिखाई दिया. दुनिया के हर कोने में न सिर्फ भारतीय बल्कि विज्ञान में विश्वास करने वाले, भविष्य को देखने वाले, मानवता को समर्पित सब लोग इतने ही उमंग और उत्साह से भरे हुए हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि "बेंगलुरु में लैंड हुए. अपने खास लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. इसरो चंद्रयान-3 की सफलता से भारत को गौरवान्वित करने वाले वैज्ञानिक! उनका समर्पण और जुनून वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति है."