PM Modi in Denmark: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी डेनमार्क की यात्रा के दौरान कोपेनहेगन (Copenhagen) में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बदलते भारत की तस्वीर को रखा.
प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद भारतीयों को एक टास्क भी दिया. उन्होंने कहा कि आपको अपने कम से कम पांच दोस्तों को भारत आने के लिए प्रेरित करना चाहिए...और लोग कहेंगे 'चलो इंडिया'...पीएम ने कहा कि ये है वो काम जो आप सभी 'राष्ट्रदूत' को करना है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra loudspeaker Row: Raj Thackeray का ऐलान, लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो हनुमान चालीसा भी होगी
भारतीयों की उपलब्धियां गर्व से बताते हैं वर्ल्ड लीडर्स
पीएम मोदी ने कहा कि एक भारतीय, दुनिया में कहीं भी जाए, वो अपनी कर्मभूमि के लिए, उस देश के लिए पूरी ईमानदारी से कंट्रीब्यूट करता है. उन्होंने कहा, अनेक बार जब मेरी दुनिया के नेताओं से मुलाकात होती है तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में मुझे गर्व से बताते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीयता सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इसी से समृद्धि होती है. वसुधैव कुटुंबकम यानि पूरा विश्व एक परिवार. उन्होंने कहा कि हमारा ये कॉन्सेप्ट व्यापार-करोबार की अवधारणा से भी बहुत विस्तृत है, बहुत व्यापक है, बहुत गहरा है, हिमालय से भी ऊंचा है.