PM Modi In Drone Mahotsav: पीएम मोदी का खुलासा, ड्रोन से करते हैं सरकारी काम की निगरानी

Updated : May 27, 2022 19:44
|
Editorji News Desk

PM Modi In Drone Mahotsav: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pargati Maidan) में दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव (Drone Mahotsav) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा," इस टेक्नोलॉजी को लेकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है वो अद्भुत है. यह भारत में रोजगार के एक उभरते हुए बड़े सेक्टर की संभावनाएं दिखाती हैं. पहले टेक्नोलॉजी का डर दिखाया जाता था, लेकिन हमने इसे लोगों तक पहुंचाने का काम किया. "

ड्रोन की मदद से देश भर में विकास कार्यों का निरीक्षण
उन्होंने इस दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब भी उन्हें कहीं सरकारी कामों की क्वालिटी को देखना होता है तो वे वहां अचानक ड्रोन भेज देते हैं. पीएम ने कहा कि मैं ड्रोन की मदद से देश भर में विकास कार्यों का निरीक्षण करता हूं. केदारनाथ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि पुनर्निर्माण के दौरान हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था. तो मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था. आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है तो यह जरूरी नहीं है कि मैं बता दूं कि मुझे वहां निरीक्षण करने के लिए जाना है. तो फिर वहां सब ठीक-ठाक हो ही जाएगा. मैं ड्रोन भेज दूं तो जानकारी वह लेकर आ जाता है और उन्हें पता भी नहीं चल पाता है कि मैंने जानकारी ले ली है.

ये भी पढ़ें: PM के तमिलनाडु दौरे के विरोध में ट्रेन्ड हुआ #GoBackModi, खूब शेयर हुए मीम्स, कार्टून और तस्वीरें

नई गर्वनेंस का नए प्रयोगों के प्रति अभूतपूर्व पॉजिटिविटी का भी उत्सव
पीएम मोदी आगे कहा कि ये उत्सव सिर्फ टेक्नोलॉजी का नहीं है, बल्कि नए भारत की नई गर्वनेंस का नए प्रयोगों के प्रति अभूतपूर्व पॉजिटिविटी का भी उत्सव है. 8 साल पहले यही वो समय था जब भारत में हमने सुशासन के नए मंत्रों को लागू करने की शुरुआत की थी. हमने ईज और लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्राथमिकता बनाया. हमने सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए देश के हर नागरिक को सरकार से कनेक्ट करने का रास्ता चुना. हमने आधुनिक टेक्नोलॉजी पर भरोसा किया. बता दें कि इस महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सहित, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप से जुड़े 1,600 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं.

PM ModiDrone MahotsavNew Delhi Pargati Maidan

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?